
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता मुरारी देवी का तीन दिवसीय मेला शनिवार को शुरू हो गया। इस मौके पर मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और माता मुरारी के मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान मेले में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक अभिषेक सोनी ने लोगों के समक्ष माता के भजनों का गुणगान किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी व ठेकेदार जय सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विवेक चंदेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और इस तरह के मेले हमारी संस्कृति को संजोये रखने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।
जानकारी देते हुए माता मुरारी देवी समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेले का समापन सोमवार को किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. समापन समारोह में दंगल मुख्य आकर्षण केंद्र का रहेगा। जिसमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
