डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल सुंदरनगर ई. राजन गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले विद्युत अनुभाग पुंघडु में लाइनों की आवशयक मुरम्मत तथा लाइनों के साथ लगे पेड़ों की कांट-छांट के लिए बुधवार 13 नवंबर 2024 को विद्युत आपुर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नजदीकी क्षेत्र पुंघ, पुंघडु, कालीबाड़ी, पत्थरशिली, थला, रिधा, धवाली, सेली, बानगलू, अरान कोठी, मजहेरा, नाल, लूशनी, गुगाहन आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम व परिस्थितीयों के अनुसार कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 973