
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा महादेव की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत महादेव में जीवन रेखा नरसिंग महाविद्यालय में किया गया’ कार्यक्रम का नारा ‘पौधों को नमन वीरो को बंदन” के तहत वृक्षारोपण का आयोजन पूरे उत्साह से किया गया। इस मौके पर संगीता अतिधि ने बतौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पर्यावरण के प्रति जागरुकता व पर्यावरण के संरक्षण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी ने बैक की अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व बैंक ऋण से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर महादेव बैंक से सहायक प्रबन्धक सुनील जायसवाल, आशीष ठाकुर, राहुल बोहरा, कार्यालय सहायक पूजा व अन्य कौन शाखा के भी अरुन कुमार, अमित चतुर्वेदी, संजय अवस्थी, अंकित भारद्वाज, कामदेव उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
