
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्रा ने आपदा के दौरान सुंदरनगर में क्षतिग्रस्त हुई एक पेयजल योजना को विपरीत परिस्थितियों में ठीक करने के लिए किए जा रहे जल शक्ति विभाग के प्रयासों को सराहा है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाइप को जोड़ने के लिए उफनती खड्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के विडियो को भी शेयर किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद सुंदरनगर जल शक्ति विभाग की अनेको पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची थी। जिनमें से अधिकतर को ठीक कर दिया गया है। लेकिन सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में परवाह पेयजल योजना का ठीक करने का कार्य बेहद जोखिम भरा है। इस पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से सलापड़ कॉलोनी, सलापड़, कांगू, डैहर, जांबला सहित जड़ोल पंचायत के कुछ भाग में पेयजल संकट होने से करीब 8 हजार लोग प्रभावित है। इस पेयजल योजना के लिए सेरी कोठी सौल खड्ड से पानी उठाया जाता है। जिसे दुरुस्त करने के लिए जल शक्ति विभाग को पापड़ बेलने पड़ रहे है और दो सप्ताह में इसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। योजना की लाइन बिछाने के लिए पहाड़ों के साथ-साथ उफनती खड्ड में कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही उफनती खड्ड में पाइप जोड़ने में जुटे कर्मचारियों का काम करते हुए विडियो उप मुख्यमंत्री ने शेयर कर विभाग के कार्य को सराहा है।


इधर, जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई.रजत गर्ग व सहायक अभियंता ई. दिनेश राणा ने कहा उप मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के कार्य को सराहने से सभी का मनोबल पड़ा है। उन्होंने बताया इस योजना का मरम्मत कार्य अब अंतिम चरण में है। सप्ताह भर में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
