डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-बालीचौकी
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मंडी जिला के बाढ़ प्रभावित बालीचौकी क्षेत्र का दौरा कर वहां राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से फौरी राहत राशि दी जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि उनके पुनर्वास के लिए आगे भी हर तरह से मदद की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किटें भी वितरित कीं। थलौट, करसोग, जंजैहली डिवीजन को अतिरिक्त बजट लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के थलौट, करसोग और जंजैहली डिवीजन को तय बजट के अलावा फौरी तौर पर मरम्मत कार्यों के लिए 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ में जिन परिवारों के घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उनका सुरक्षित जगह पर पुनर्निर्माण के लिए मामला बनाया गया है। इसके लिए प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मामले को और गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।