
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पांच मैचों की मेजबानी करने जा रहा है. वहीं, 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला मैच कल खेला जाएगा. इस पहले वनडे वर्ल्ड कप मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है. दोनों ही टीमें जीतने के मकसद से शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेंगे।

इस मैच को लेकर भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर एचपीसीए, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, मैच के दौरान स्टेडियम तक दर्शकों को पहुंचाने के लिए तकरीबन 30 शटल बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं सुबह करीब 8:30 से ही दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह का पेन, कंघी, माचिस, लाइटर आदि दर्शक क्रिकेट स्टेडियम में नहीं ले जा पाएंगे.बता दें कि मैच को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसक भी धर्मशाला पहुंचना शुरू हो गए हैं. क्रिकेट मैच के दौरान धर्मशाला में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए कल पुलिस द्वारा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि बाहरी राज्यों से मैच देखने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले दर्शकों को किसी भी जाम की स्थिति का न सामना करना पड़े. वहीं, मैच से ठीक पहले धर्मशाला के सिटी एसपी हितेश लखनपाल ने भी आज धर्मशाला का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

Author: Daily Himachal News
