
मंडी : मंडी जिला की जोगिंद्रनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक 21 वर्षीय युवक को 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जोगिंद्रनगर पुलिस की टीम गुगली पुल के समीप नाकाबंदी व यातायात चेकिंग पर तैनात थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक मोटर साईकिल नंबर HP81-2099 पर सवार गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी द माल मार्ग डल्हौजी जिला चम्बा की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 512 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।

उधर, रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक को 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
