
नूरपुर (भूषण शर्मा)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (पर्सनल) मनोज कुमार ने बुधवार को जारी एक आदेश में जफर इकबाल को विद्युत बोर्ड सर्कल नूरपुर का अधीक्षण अभियंता नियुक्त किया है। वर्तमान में जफर इकबाल कांगड़ा में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात थे। उन्होंने तीन साल तक नूरपुर में अधिशासी अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं दी है। वह 17 वर्ष भारतीय नौसेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जफर इकबाल जल्द ही नूरपुर के पहले अधीक्षण अभियंता के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वन मंत्री राकेश पठानिया ने 2 जून को नूरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान नूरपुर में विद्युत बोर्ड का सर्कल ऑफिस खोलने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वीकार कर लिया था तथा 12 जुलाई को विद्युत बोर्ड ने नूरपुर में विद्युत बोर्ड का सर्कल ऑफिस खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 16 पद स्वीकार किए थे। आज बोर्ड ने जफर इकबाल को नूरपुर सर्कल का अधीक्षण अभियंता तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। जफर इकबाल का नूरपुर में अधिशासी अभियंता के रूप में तीन साल का कार्यकाल सराहनीय रहा था। उन्होंने अपने अपने कार्यकाल में इलाके में बिजली की आपूर्ति को सही करने में अपना योगदान दिया था, अब लोगों को उम्मीद है कि नूरपुर का पहला अधीक्षण अभियंता बनने पर इलाके में बिजली की सप्लाई ओर अधिक बेहतर होगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
