
मंडी/पंडोह (विशाल वर्मा) : आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आह्वान पर देश भर में रिकार्ड पौधारोपण महा अभियान चलाया गया। बता दें कि एनएचएआई के माध्यम से चलाए गए इस महा अभियान में देश भर में 17 लाख पौधे रोपे गए। हिमाचल प्रदेश में इसके तहत 6 हजार पौधों का पौधारोपण किया गया। एनएचएआई के मंडी विंग द्वारा कीतरपुर से लेकर मनाली तक 3 हजार पौधे रोपे गए। एनएचएआई के मंडी विंग के पौधारोपण महाभियान का शुभारंभ एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने नगर निगम मंडी के तहत आने वाले बैहना वॉर्ड से किया। इस मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी विशेष रूप से मौजूद रहे। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कर्मचारियों द्वारा एक हजार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरे देश भर में एनएचएआई द्वारा लाखों पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पेड़ अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधों की संख्या को पौधारोपण करके ही बढ़ाया जा सकता है। पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।
इस मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि एनएचएआई सड़कों को बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी पूरी तरह से सजग है। इस पौधारोपण अभियान में एनएचआई व निर्माण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी पौधारोपण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरी यूनिट द्वारा 3 हजार पौधे रोपित किए गए हैं।
इस मौके पर एनएचएआई के टीम लीडर राजेश भट्ट और निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ए.आर. राजशेखर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 689
