
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है जो पुलिस विभाग और सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब ताजा मामला जिला कुल्लू के बंजार में सामने आया है यहां शनिवार रात बंजार पुलिस ने 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कहां से ये चरस खरीद कर लाया था और इसे आगे कहां बेचा जाना था, इस बारे में भी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात के समय कुल्लू पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम गुशैनी के दुर्गा माता मंदिर के समीप मौजूद थी उसी दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हक्का बक्का रह गया जब शक के आधार पर पुलिस टीम ने व्यक्ति अकेला तलाशी ली, तो उसके कब्जा सें 7 किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान 52 वर्षीय भीमे राम, निवासी गलसार, रोपा बंजार के रूप में हुई है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस धंधे में जुड़े और लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहां की नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 614
