
मंडी/करसोग : मंडी जिला के उपमंडल करसोग में सेब बहुल व सब्जी उत्पादन वाले क्षेत्रों में सतलुज नदी के पानी से कृषि के लिए सिंचाई सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस परियोजना के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के तहत लगभग 100 करोड़ रुपयों की राशि स्वीकृत करने की मांग की जाएगी। ये बात शनिवार को जल शक्ति, बागबानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केेंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को पीएम सिंचाई योजना के तहत 14 परियोजनाओं के निर्माण के लिए 380 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्यौहार अपने में अनूठे होेते हैं और यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं। मेलों की पुरातन परंपराओं तथा देव संस्कृति को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह एक राज्य एवं राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान की पुष्टि करती हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपमंडल करसोग में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ रूपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना पंज्याणु से छंडयारा का उदघाटन और 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन सुई कुफरीधार का शिलान्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने दो दिवसीय जय श्रीदेव शिव शंकर मेले कैमवली के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया, सुई कुफरीधार पंचायत के प्रधान कामेश्वर शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निर्मल, पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्करा नंद, एसडीएम करसोग सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियन्ता पीके शर्मा, बीडीओ सतेंद्र ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, अधिकारीगण तथा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News

About The Author
