
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस नूरपुर बचत भवन में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में नूरपुर क्षेत्र के समाजसेवी ठाकुर रणवीर सिंह निक्का ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरुण शर्मा मौजूद रहे। मुख्यतिथि द्वारा ज्योति प्रज्बलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में छात्रों तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि वरुण शर्मा ने एबीबीपी की स्थापना दिवस व उसके क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आपने संबोधन में मुख्यतिथि रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि एबीबीपी एक ऐसा संगठन है जिसमें युवा सीखता है अनुशासन से देश सेवा के जजवे को कैसे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एबीबीपी के झंडे तले कई युवा निकल कर आज राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश को विरोधी ताकतों से बचाने के लिए कई संगठन कार्य कर रहे है एबीबीपी भी उनमें से एक है। निक्का ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ क्षेत्र है, आज के समय में विरोधी ताकते नशे के रूप में हिमाचल के युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है।
उन्होंने एबीबीपी संगठन इकाई से अपील है कि युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकाल कर अपने संगठन के साथ जोड़े और उन्हें सही दिशा दिखाएं। उन्होंने कहा कि नूरपुर एबीबीपी को अपना संगठन मजबूत करने के लिये जब भी उनकी जरूरत होगी वह हमेशा तैयार है। इस अवसर पर उनके साथ एबीबीपी की इकाई अध्यक्ष श्वेता पठानिया, इकाई मंत्री साहिल सेन, सभ्य लहोटिया, साहिल सन्देल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 612
