सुंदरनगर : कल्याण गौ सदन सुंदरनगर में विकास में जन सहयोग स्कीम के तहत 18 लाख रुपए से अधिक की राशी से 50 से 60 पशुओं के लिए अतिरिक्त शेड का निर्माण किया जा रहा है ताकि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को आसरा मिल सके।
रविवार को जानकारी देते हुए कल्याण गौ सदन सुंदरनगर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में कल्याण गौ सदन में 180 पशुओं को रखने की क्षमता है. लेकिन उसके बावजूद भी 191 पशओं को यहां पर आसरा दिया गया है. वही विकास में जन सहयोग स्कीम के तहत यहां पर एक अन्य शेड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अतिरिक्त 50 से 60 पशुओं को रखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उपायुक्त मंडी की ओर से उन्हें अभी तक 10 लाख की राशि मुहैया हो चुकी है जिसमें सरकार की ओर से 75% सब्सिडी दी जा रही है. 10 लाख रुपए की राशि में कल्याण गौ सदन की ओर से 2 लाख 50 हज़ार की राशि जमा करवाई गई थी जिसे मिलाकर कुल 10 लाख रुपए की राशि अभी तक प्राप्त हुई है।
तिलक राज शर्मा ने बताया कल्याण गौ सदन की कुछ जमीन फोरलेन निर्माण कार्य में चली गई जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन ग्राम पंचायत कपाही व स्थानीय विधायक राकेश जंवाल की ओर से अतिरिक्त 5 लाख की सहायता कल्याण गौ सदन को दी गई है. जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पशुओ के लिए जो शेड कर निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके प्रथम तल का कार्य लगभग 1 से डेढ़ माह के भीतर कर दिया जाएगा। और उसके उपरांत द्वितीय तल का कार्य शुरू होगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 541