HIMACHAL : चिल्ड्रन पार्क में व्यक्ति ने सार्वजनिक शौचालय के अंदर खुद को लगाई आग, मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोलन (योगेश शर्मा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में रविवार को शहर के बीचोबीच मॉल रोड़ सोलन चिल्ड्रन पार्क के सार्वजनिक शौचालय के अंदर एक व्यक्ति ने जाकर अपने ऊपर तेल छिड़ककर खुदकुशी कर ली है, आग लगने के कारण युवक की मौत हो गई. हालांकि किन कारणों से उसने खुदकुशी की है इन कारणों का पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है।

फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है वहीं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक व्यक्ति शौचालय के बहाने करीब 2 बजकर 5 मिंट पर शौचालय के अंदर गया था जिसके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी, थोड़ी देर बाद शौचालय के अंदर से धुंआ उठने लगा जब दरवाजा खोला गया तो व्यक्ति ने अपने आप को आग लगा दी थी, इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क में बने सार्वजनिक शौचालय में आग लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!