कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों की फाइलों को बेजह रोककर विकास को किया जा रहा बाधित : पूर्व विधायक अजय महाजन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नूरपुर (भूषण शर्मा) कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के विकास कार्यों की योजनाओं की फाइलों को सत्ता की शह पर बिना बजह रोककर विकास को बाधित किया जा रहा है जोकि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारों को हनन है। अडंगा डालने वाले अधिकारी भी ऐसे काम से बाज आ जाएं वरना सरकार बदलने पर उन्हें भी मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा।
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने क्षेत्र की थोड़ा पंचायत में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं ।अधिकारी कर्मचारी अपने विवेक से काम लेते हुए भेदभाव करने से गुरेज करें । महाजन ने कहा कि हलके के विधायक और वन मंत्री राकेश पठानियां के कार्यकाल में नूरपुर विकास के मामले में पिछड़ कर रह गया है जो योजनाएं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत की गई थी वह उन्हें भी धरातल पर उतारने में नाकाम रहे हैं। महाजन ने कहा कि उनके कार्यकाल में थोड़ा पंचायत की गुज्जर बस्ती के लिए ढाई करोड़ की राशि सड़क के लिए स्वीकृत हुई थी लेकिन पौने पांच साल का कार्यकाल बीतने के बाद भी उस सम्पर्क मार्ग का कोई अता पता नहीं है । उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग की आवाजाही के लिए तीन बस रुट चलाए गए थे जो अरसे से बन्द पड़े हैं। पंचायत के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं हालात यह हैं कि पंचायत में लोगों को पंद्रह पंद्रह मिनट की पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
डबल इंजन की सरकार ने आग की तरह बढ़ाई महंगाई : महाजन :
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आग की तरह बढ़ा दिया है आए दिन हर चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है । अच्छे दिनों का नारा देने वाली सरकार जनता को हर दिन बेतहाशा बढ़ाई जा रही महंगाई का ज़ोर का झटका दिया जा रहा है। सरकार की नाकामियों के चलते हर वर्ग दुखी हो चुका है और जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करने मन बना चुकी है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक समान और बिना भेदभाव किए विकास कार्यों में फिर से तेजी लाई जाएगी और नूरपुर क्षेत्र का एक समान समग्र विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान नैंसी देवी , उपप्रधान अमित शर्मा , दविंदर सिंह , हरजिंदर कौर , उर्मिला देवी , सुमना देवी , कर्म चंद , शाम लाल , देस राज , सुनील कुमार , अजय कुमार , वकील सिंह , नरेश कुमार , रसील दीन , नूरादीन , फकीर दिन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!