
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में गिर गई. यह हादसा खलघाट में बने नर्मदा पुल पर उस समय हुआ जब महाराष्ट्र रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर इंदौर से पुणे जा रही थी. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इधर, एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह नें बताया की सभी तक 13 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 15 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया है जिनमें है. बचाए कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। वही रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बस पत्थरों की चट्टान पर गिर गई और उसके बाद नदी में पलट गई।
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख :
इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। होलिका की प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थे और घायलों का उपचार संस्थान में किया जा रहा है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 732
