
नूरपुर (भूषण शर्मा) जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2022 की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में सैक्रेड सोल कैम्ब्रिज स्कूल रोड और गांव पंचायत छतरोली की छात्रा सारवी शर्मा पुत्री विकास शर्मा ने परीक्षा पास कर अपना अपने स्कूल और अपने गांव का नाम रौशन किया है । परीक्षा में हजारों बच्चों ने भाग लिया था जिसमें नूरपुर क्षेत्र की सारवी ने यह सफलता हासिल की है। सारवी के पिता मंडी संचालक है तो माता उपरोक्त स्कूल में अध्यापिका हैं। दादा नरेंद्र शर्मा सेवानिवृत अध्यापक हैं तो दादी अंचला देवी गृहणी है। बेटी की सफलता पर स्वजन गदगद हैं। सारवी ने बताया कि उसका डाक्टर बनना एक सपना है जिसे वह पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 631
