
नूरपुर (भूषण शर्मा) जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की चरूडी पंचायत में अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। इस मौके पर महाजन ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है और बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस जनता के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए निरन्तर धरने प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार जनता की निरन्तर उपेक्षा करती आ रही है जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।
महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार और वन मंत्री राकेश पठानियां के पौने पांच साल के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र में नई विकास योजनाएं तो नहीं आ सकी लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं के नाम बदल कर और अपने नाम की पटिकाएं लगाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करना ही एकमात्र उपलब्धि रही है। महाजन ने कहा कि क्षेत्र के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है बिना पेयजल स्त्रोत पैदा किए अनेकों नए पेयजल कनैक्शन लगाकर आपूर्ति को बदतर करने का कार्य किया गया। महाजन ने कहा कि नूरपुर के अनेक क्षेत्रों में आए दिन बिजली के अघोषित कटों ने जनता का जीना मुहाल किया हुआ है तो स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। महाजन ने कहा कि वन मंत्री चार साल तो क्षेत्र से गायब रहे अब जबकि चुनावी बर्ष है तो विकास कार्यों के उद्घाटनों की बजाय शिलान्यास किए जा रहे हैं। इससे जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। महाजन ने कहा कि क्षेत्र के किसानों भूमि को सिंचित करने के लिए जो चैक डेमों के सपने दिखाए गए थे वह बरसात की एक बारिश भी नहीं झेल पाए। घटिया गुणवत्ता के चलते यह चैक डैम किसानों की भूमि को भी लील गए हैं जोकि जांच का विषय है।
महाजन ने दावा किया कि भाजपा सरकार का जाना तय है आने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में सत्तासीन होगी और इसकी शुरुआत प्रदेश के प्रवेश द्वार नूरपुर से होगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की रफ्तार को तेज गति से बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय महिला मंडलों सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की। वही चरूडी में पहुंचने पर लोगों ने महाजन का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पंचायत वासी मौजूद रहे ।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 642
