
नूरपुर (भूषण शर्मा) हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने गंगथ के दिवंगत नायब तहसीलदार स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह पठानिया के सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ का एक दल तहसीलदार सुरभि नेगी की अगुवाई में शोक संतप्त परिवार को उनके घर नूरपुर जाकर मिला व नकद पचास हजार रुपये की सांत्वना राशि राहत के तौर पर उनके परिवार जनों को महासंघ की तरफ से प्रदान की गई। दिवंगत नायब तहसीलदार राजेंद्र पठानिया की सेवाकाल के दौरान लम्बी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में अगर किसी भी तहसीलदार या नायब तहसीलदार का सेवाकाल के दौरान अकस्मात निधन हो जाता है तो प्रदेश महासंघ की तरफ से एक सन्मानित राशि शोक सन्तप्त परिवार जनों को राहत के रुप में प्रदान की जाएगी। इस दौरान नूरपुर के नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर भी उपस्थित थे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 632
