
मंडी/बिलासपुर : एनटीपीसी कोल डैम परियोजना में कुलविंदर सिंह ने सोमवार को मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाला है। उनकी नियुक्ति मुख्य महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर की सेवानिवृति के उपरांत की गई है। सोमवार को कुलविंदर सिंह ने विधिवत तौर पर एनटीपीसी कोलडैम परियोजना के प्रमुख का कार्यभार संभाला। इससे पहले कुलविंदर सिंह गुजरात में स्थित एनटीपीसी कवास गैस पावर स्टेशन में परियोजना प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके पदभार संभालने के अवसर पर लव टंडन महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 682
