मंडी/गोहर (संजीव कुमार) मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की मोवीसेरी पंचायत के चतुर्भुजा मंदिर में चोरों ने रविवार रात मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर नगदी उड़ा ली। चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा की तारें काटने के बाद अंदर और बाहर के दान पात्रों के ताले तोड़कर 15 हजार की नगदी उड़ा ली। मंदिर के अंदर चांदी का छत्र चोरों के हाथ नहीं लगा। मंदिर कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। उधर थाना प्रभारी देशराज ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चन्देल और मनोज कुमार मंदिर के विकास को लेकर सोमवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर और दानपात्र के ताले टूटे पाए। जिसके बाद दोनों ने मंदिर कमेटी को सूचित किया। पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में चोर गिरोह पिछले कई दिनों से सक्रिय हो गया है। इससे पूर्व शाह गांव में सड़क किनारे खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा ली। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोहर के चोरों ने ताले तोड़े। चोरों की सक्रियता बढ़ने से क्षेत्र के लोग अपनी संपति को लेकर चिंतित है. थाना प्रभारी देश राज ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।