
मंडी : तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार और आईआईटी मंडी ने प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोगों में नवीनतम प्रगति की चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों के साथ-साथ राज्य के आईटीआई शिक्षकों के प्रशिक्षण और उन्नयन की सुविधा के लिए सहमति व्यक्त की है। इस संदर्भ में निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल, निदेशक आईआईटी मंडी, प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा, नॉर्थ कैंपस, आईआईटी मंडी द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों संगठनों ने इस एमओयू के तहत तुरंत काम करना शुरू कर दिया है। इस समझौते के अनुसार पहले चरण में आईआईटी मंडी संस्थान, तकनीकी शिक्षा विभाग के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में से प्रत्येक श्रेणी के बीस बीस फैकल्ट्री के पहले बैच को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। प्रत्येक बैच जुलाई और अगस्त 2022 में आईआईटी मंडी में सात दिनों का पूर्ण आवासीय संकाय विकास कार्यक्रम करेगा। इस कार्यक्रम में संकाय अपने विषय कौशल को उन्नत करने के लिए नवीनतम जानकारी और प्रौद्योगिकी प्रगति के गुर सीखेंगे। इस मौके पर सतत शिक्षा केंद्र के प्रमुख एवं स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आईआईटी मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तुषार जैन सहित तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वही हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा और विभाग को बधाई दी है।

Author: Daily Himachal News
