चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर छड़ोल के समीप सड़क हादसा, युवक की मौत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर छड़ोल के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 21 चंडीगढ़ मनाली पर छड़ोल के समीप ट्रक नंबर एचपी 11- 6332 और मोटर साइकिल नंबर एचपी 12- 9139 की आपस में टक्कर हो गई जिस कारण मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनिश शर्मा पुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा निवासी कुनिहार जिला सोलन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की युवक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और अपने घर जा रहा था। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने स्वारघाट में पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे की सूचना से परिजनों के बीच माहौल गमगीन हो गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!