मंडी की रश्मि बनी DSP, पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मंगलवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 16 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार को 7 एचएएस और 4 एचपीएस अधिकारी मिल गए हैं। इसमें एचएएस और एचपीएस के अलावा एक तहसीलदार, एक बीडीओ, एक जिला नियंत्रक और दो सहायक पंजीयक भी मिले हैं। इसमें मंडी शहर की रहने वाली रश्मि का चयन भी हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में डीएसपी रैंक के लिए हुआ है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मंगलवार को घोषित किया जाए परिणाम में रश्मि को छठा रैंक हासिल किया है। रश्मि मंडी शहर के रामनगर की रहने वाली हैं इनके पिता देवराज भारद्वाज एसबीआई से बतौर मुख्य प्रबंधक सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि माता मीनाक्षी भारद्वाज भाषा अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त है। रश्मि की बड़ी बहन पशु चिकित्सक है जबकि छोटा भाई भी प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। रश्मि इनदिनों में चंडीगढ़ में एक नामी इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!