
जापान : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उन्हें गोली मारी गई थी. गोली शिंजो आबे के सीने में लगी थी, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी जान को नहीं बचाया जा सका। क्योंकि उनका काफी खून बह चूका था. वही पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर किया है. उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में हमलावर तेत्सुया यामागामी (41) नें स्वीकार किया कि उसने आबे को मारने की कोशिश की क्योंकि वह उससे’ असंतुष्ट’ था। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने के इरादे से ही आया था। ” आबे पर हमला उस समय हुआ जब वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के दौरान नारा शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार साढ़े ग्यारह बजे दो गोलियां लगीं। आबे ने रविवार को होने वाले उच्च सदन चुनाव के लिए एक उम्मीदवार का समर्थन करते हुए शहर में चुनाव प्रचार के दौरान भाषण दे रहे थे। इस दौरान पीछे से गोलियां चली और माइक पर बोलते-बोलते पूर्व प्रधानमंत्री अचानक गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए। और बाद में उपचार के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे जापान में शोक की लहर दौड़ गई है।
वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर दुःख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे प्रिय मित्र शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं। पीएम मोदी और शिंजो आबे की दोस्ती जगजाहिर है पीएम मोदी कई मौकों पर अपने दोस्त आबे को याद कर चुके हैं। पीएम मोदी ने शिंजो आबे को खुद वाराणसी की सैर करवाई थी और दोनों ने साथ में गंगा आरती भी की थी. और पिछले वर्ष आबे को भारत के सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 619
