Search
Close this search box.

विधायक राकेश जंवाल ने सुंदरनगर शहर में किया नगरवन सुंदरवन योजना का शुभारंभ, वर्चुअल जुड़े केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/सुंदरनगर : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से हरियाली महोत्सव 2022 और देशभर के चयनित विभिन्न स्थानों के नगरवन, सुंदरवन में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। वहीं इस अवसर पर सुंदरनगर शहर के सुंदरवन में आयोजित कार्यक्रम में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने सुंदरवन में पौधारोपण किया।

विधायक राकेश जंवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस नगरवन, सुंदरवन योजना में सुंदरनगर शहर का नाम आना सुंदरनगर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया का धन्यवाद किया।
विधायक ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुमुखी विकास हुआ है और तीव्र गति से हो भी रहा है| ग्राम पंचायत मलोह, बोबर, भनवाड़ के लिए 35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पीने की पानी की योजना को मंजूरी मिल चुकी है, राजकीय विद्यालय मलोह में विज्ञान की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है।

उन्होंने नगरवन, सुंदरवन योजना को सफल बनाने के लिए लोगों से पूर्ण सहयोग का आग्रह किया और कहा कि पौधारोपण के बाद उसकी देखरेख करना, नगरवन, सुंदरवन की स्वच्छता का ध्यान रखना भी जरूरी है। नगर वन योजना भारत सरकार के वन एंव पर्यावरण मंत्रालय की एक स्कीम है जिसके तहत शहर के नजदीक नगर वन बनाए जाने का उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत भारत में आगामी 4 सालों में 400 नगरवन व 200 नगर वाटिका बनाए जाने का लक्ष्य है इसमें नगर निगम, शहरी निकाय व अन्य संस्थाएं भी सहयोग करेंगी व इसमें औषधीय पौधे व फलदार पौधे लगाए जाएंगे । नगरवन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में भी 2 शहरों को चुना गया है जिसमें एक सुंदर नगर व दूसरा धर्मशाला को चुना गया है। सुंदरनगर के अंतर्गत सुंदरवन 10 हेक्टेयर को नगरवन के लिए चयनित किया गया है जिसके लिए 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सुंदरवन में 10 हेक्टेयर क्षेत्र को तारबाड़ के माध्यम से बंद करके इसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे सॉइल मॉइश्चर कंजर्वेशन, पौधारोपण इत्यादि गतिविधियां की जाएंगी । इसके अलावा इस क्षेत्र में नगरपरिषद व सरकारी और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण, नेचर ट्रेल, पैदल रास्ता, विश्राम हेतु बैंच व दृश्य बिंदु ,वनस्पति पहचान सूचक बोर्ड तथा अन्य तरह के कार्य पूर्ण किए जाएंगे। 

इस अवसर पर चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट मंडी हर्षवर्धन कथूरिया ने विधायक का स्वागत संबोधन किया और जानकारी देते हुए बताया कि आज इस उपलक्ष्य में हरड़, बहेड़ा, दाडू, आंवला व जामुन के 200 पौधे लगाए जा रहे हैं व आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में 1500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। सुकेत वन मंडल के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 733 हेक्टेयर वन क्षेत्र में पौधारोपण का लक्ष्य है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 4 लाख 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे इसके अंतर्गत जायका परियोजना के तहत 460 हेक्टेयर क्षेत्र में विभागीय व वन ग्रामीण विकास समितियों द्वारा 2 लाख 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे व मनरेगा के माध्यम से 12 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 9600 पौधे लगाए जाएंगे।
यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य अमरू राम, प्रधान ग्राम पंचायत मलोह कांता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बोबर राधा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत भनवाड़ उर्मिला देवी, चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट मंडी हर्षवर्धन कथुरिया, वन मंडलाधिकारी सुकेत सुभाष पराशर, एक्स ई एन एचपीपीडब्ल्यूडी देवी राम चौहान, सेवानिवृत्त वन मंडलाधिकारी वी के पठानिया, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, भाजपा संगठन के पदाधिकारी/कार्यकर्तागण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!