
शिमला : हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग के बेड़े में 21 नए वाहन जुड़ गए हैं। इन नए वाहनों की खरीद पर 7.64 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आधुनिक तकनीक से लैस इन वाहनों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को रिज मैदान शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सात करोड़ 64 लाख रुपए से खरीदे गए इन 21 वाहनों में 10 वाटर टेंडर, दो कम्बाइंड फोग एंड सीटू टेंडर, दो एडवांस टेंडर, सात क्यिूक रिपांस व्हीकल शामिल हैं।
सीएम ने बताया की आधुनिक तकनीक से लैस इन वाहनों से आगजनी की घटनाओं को काबू में करने के लिए सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में जैसे ही आगजनी की घटनाएं बढ़ी है वैसे ही जानमाल की रक्षा के लिए आधुनिक उपकरणो की आवश्यकता हैं जिसे देखते हुए इन 21 वाहनों को प्रदेश के अग्निश्मन विभाग के सपुर्द किया गया हैं। पिछले चार वर्षो में अग्निश्मन विभाग ने अच्छा काम किया हैं इन वाहनों से विभाग के काम को बल मिलेगा।
इन वाहनों को किनौर जिला के भावनगर के लिए दो व सांगला के लिए दो वाहन भेजे गए। इसके अलावा शिमला जिला के बालूगंज के लिए एक वाहन, जुब्बल के लिए एक और टिक्कर के लिए दो वाहन भेजे गए। वहीं, बिलासपुर जिला के नयनादेवी के लिए एक वाहन भेजा गया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी वाहन भेजे गए।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 720
