
गोहर : धर्मशाला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली को लेकर वीरवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नाचन मंडल की बैठक बग्गी विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नाचन युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने की. बैठक मे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, मंडल महामन्त्री मुकेश चंदेल, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा राकेश वालिया, जिला युवा मोर्चा सचिव उत्कर्ष खत्री, नाचन युवा मोर्चा महामंत्री मुनीष मौजूद रहे। बैठक धर्मशाला में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस रैली में नाचन विधानसभा क्षेत्र से करीब 2400 युवा धर्मशाला जाएंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला चले. उन्होंने कहां की रैली के लिए नाचन विधानसभा क्षेत्र से करीब 2400 युवा धर्मशाला कूच करेंगे।

Author: Daily Himachal News
