
सुंदरनगर : 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बॉक्सिंग मुकाबलों में सुंदरनगर के बॉक्सर एवं टोक्यो ऑलपिंयन आशीष चौधरी भी अपने मुक्कों का दम दिखायेंगे। आशीष चौधरी ने 80 किलो भार वर्ग में आयोजित होने वाले बॉक्सिंग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आशीष चौधरी के क्वालीफाई करने से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित सुंदरनगर में खुशी की लहर है। बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया आशीष चौधरी 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल खेल के लिए आशीष चौधरी का चयन होना बड़ी उपलब्धि है। जॉनी चौधरी ने कहा है कि उन्हें पूरी आशा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष चौधरी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा करेंगे। इधर, विधायक राकेश जम्वाल ने आशीष चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Author: Daily Himachal News
