
सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर के रहने वाले निशांत शर्मा ने बॉडी बिल्डिंग में प्रदेश का नाम रोशन किया है। बॉडी बिल्डिंग को अपना कैरियर मान चुके निशांत ने दिल्ली में हुए नरेश सूर्या क्लासिक इंटरनेशनल इवेंट में चौथा स्थान हासिल प्रदेश में सुंदरनगर का नाम रोशन किया है।
जानकारी देते हुए बॉडी बिल्डर निशांत शर्मा ने कहा कि दिल्ली में संपन्न हुई नरेश सूर्या क्लासिक चेंपियनशिप में देश के 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल पैनल के जज ने प्रतिभागियों के हुनर को परखकर निर्णय दिया। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट में जजों द्वारा उनकी प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें चौथे स्थान का खिताब दिया गया। अपनी इस कामयाबी का श्रेय निशांत शर्मा ने अपने कोच यूनिस शेख, माता जया शर्मा, पिता गोपाल शर्मा, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को दिया है। बता दें कि इससे पहले भी निशांत शर्मा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। निशांत ने अपने 6 वर्षों के केरियर में 2 बार मिस्टर हिमाचल, उत्तरी भारत प्रतियोगिता में सिल्वर, मिस्टर पंजाब और मिस्टर मोहाली में गोल्ड मेडल, 2020 में चंडीगढ़ में हुई शेरु क्लासिक में उन्होंने स्वर्ण पदक भी हासिल किया है। वही उन्होंने युवाओं से अपील की युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी करते रहना चाहिए।

Author: Daily Himachal News

