
मंडी : जिला मंडी के बल्ह में पुलिस ने एक व्यक्ति से 84 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस ने सोमवार सुबह नागचला में मुख्य आरक्षी रजत पवार के नेतृत्व में नाका लगा रखा था जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान जब ऑल्टो कार नंबर PB-50-6358 को जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार वीरेंद्र कुमार पुत्र हेमराज गांव मंदिर टांडा डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी उम्र 30 बर्ष से 84 ग्राम अफीम बरामद की गई। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उधर, वहीं एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने व्यक्ति कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद की है. और व्यक्ति के खिलाफ धारा 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहां की नशा माफिया के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है तथा इसमें संलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 674
