
मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 जुलाई को मंडी के कांगणी में अनाज मंडी की आधारशिला रखेंगे। जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 जुलाई को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे। वे कांगणी में अनाज मंडी के शिलान्यास के साथ ही विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत किए गए विनियमित फल एवं सब्जी मंडी के मुख्य मार्केट यार्ड के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। उसके उपरांत मुख्यमंत्री मंडी में माता-शिशु अस्पताल के भवन का लोकार्पण करेंगे।
वे सायं 4 बजे संस्कृति सदन मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सायं साढ़े 6 बजे मंडी परिधि गृह मे जन समस्याएं सुनेंगे। रात्रि ठहराव परिधि गृह में करने के बाद मुख्यमंत्री 12 जुलाई को सुबह 10.30 बजे मंडी से सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के लिए रवाना होंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
