
सोलन (योगेश शर्मा ) बीते कल शहर के देहुघाट के समीप पंच परमेश्वर मंदिर के पास जंगल में मिली लाश पानीपत हरियाणा निवासी 18 वर्षीय शुभम की है, पुलिस ने छानबीन के दौरान शुभम के पास से एक बैग बरामद किया जिसमें उसका फोन एक पिस्टल और कुछ खाने पीने का सामान था। जब फोन की जांच की गई तो पाया गया कि उसने अपनी अंतिम कॉल अपनी दादी को की थी। शुभम हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था। वही 2 जुलाई से वह लापता था जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते कल देर शाम पंच परमेश्वर मंदिर के पास मिला शव पानीपत हरियाणा निवासी शुभम का है जो कि 18 वर्ष का है और अपने दोस्तों के साथ शिमला के लिए घूमने आया हुआ था। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान शव के पास एक बैग बरामद हुआ जिसमें उसका फोन और उसका निजी पिस्तौल बरामद हुआ है,फिलहाल छानबीन के दौरान पता लगा कि उसने अपनी अंतिम कॉल अपनी दादी को की थी इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों से बात की और उसकी पहचान हो पाई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि यह मर्डर है या कुछ और लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएगी,वही दोस्तों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि किन दोस्तो के साथ शुभम हिमाचल घूमने आया था।
आपको बता दें एक गला-सड़ा शव पुलिस ने वीरवार देर रात बड़ोग-सोलन मार्ग पर पंचपरमेश्वर के समीप से बरामद किया था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी । पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने देर शाम मौके का निरीक्षण कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है।
शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 611
