यूएसए की ‘केटलीन’ का हुआ हिमाचल का गबरू ‘पुनीत’, हिंदू रिति-रिवाजों से विवाह संपन्न, पीएम ने भी भेजा संदेश…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी (नितेश सैनी) अमेरिका के मिशीगन में विदेशी युवती से मुलाकात हुई। फिर एक दूसरे के साथ नजदीकियां बढ़ने के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। अब इस प्रेमी युगल ने भारत में हिंदू रिति-रिवाजों के अनुसार शादी रचा ली है। वहीं इस विवाहोत्सव पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डाक के माध्यम से परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर का है। यहां अमेरिका के मिशिगन शहर की विदेशी युवती केटलीन ने नगर परिषद सुंदरनगर के हंडेटी क्षेत्र के पुनीत जोशी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लेकर गले में मंगलसूत्र और हाथों पर पुनीत के नाम की मेहंदी रचाकर शादी की रस्में निभाई गई हैं।

पुनीत (30 वर्ष) पेशे से सिविल स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं और वर्तमान में मिशीगन में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। सुंदरनगर के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद पुनीत ने दिल्ली की एक निजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके उपरांत पुनीत गुजरात के आईआईटी गांधीनगर से एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 2015 में अमेरिका के मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सिविल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे। लेकिन उन्हें भी ये मालूम नहीं था कि सात समंदर पार उनको उनका जन्म-जन्मांतर का साथी मिलेगा।

अमेरिका के मिशीगन की रहने वाली केटलीन पीएंबल (30 वर्ष) शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और पुनीत के स्वभाव से प्रेरित होकर दोनों के बीच पहले दोस्ती और बाद में प्यार की शुरुआत हो गई। वर्ष 2019 में मिले पुनीत और केटलीन ने अपने प्यार को अंतिम रूप तक पहुंचाने के लिए शादी करने का फैंसला लिया गया। इस फैंसले को दोनों द्वारा अपने माता-पिता को बताया और परिवारों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दोनों की शादी भारत में करवा पाना संभव नहीं हो पाया। इसके उपरांत दोनों के अडिग निर्णय के चलते अब वर्ष 2022 में दोनों ओर के सगे संबंधियों की मौजूदगी में पुनीत और केटलीन परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दोनों की शादी के अवसर पर सुंदरनगर में वर पक्ष द्वारा क्षेत्र की पारंपरिक मंडयाली धाम का आयोजन भी किया गया और सभी रिश्तेदारों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया। 
इस विवाह से दोनों वर व वधू पक्ष खुश हैं और परिवारों की संस्कृति में बिल्कुल भी समानता नहीं होने के बावजूद उनके बच्चों की भलाई में अपनी खुशी जाहिर की है। शुरुआत में पुनीत और केटलीन परिणय सूत्र में बंधने की बात सुनकर वर पक्ष के रिश्तेदारों को आश्चर्य तो हुआ,लेकिन दोनों पक्षों का एक दूसरे के साथ समन्वय देखकर रिश्तेदारों ने भी इस विवाह को लेकर खुशी जाहिर की। वहीं क्षेत्र में इस विवाह को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता का माहौल रहा।

सभी लोग हिमाचल के गबरू की विदेशी मेम को देखने के लिए शादी समारोह में आकर आशीर्वाद दिया और धाम का भी पूरा आनंद लिया। वही दुल्हन के पिता माईकल पीएंबल, दुल्हन की माता लिनेट पीएंबल, दूल्हे के पिता सीएल जोशी, दूल्हे की माता देवेंद्रा जोशी, पुनीत के रिश्तेदार शशि शर्मा सहित स्थानीय पार्षद चिंता डोगरा नें  शादी को लेकर खुशी व्यक्त की और वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!