
मंडी : मंडी जिला के सुंदरनगर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामले में बीएसएल पुलिस थाना के तहत बीबीएमबी में एक क्वार्टर में चोरो नें सेंध लगाई और हजारों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर लिया है। वही पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है और दोषी को पकड़ने की मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत में विजय कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम त्रियाम्बली डाकघर रजवाडी तहसील बल्ह जिला मंडी नें बताया की वह बीबीएमबी कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में रहता है. स्कूल में छुटियो के कारण वह अपने परिवार के साथ घर गया था जब वह रविवार को परिवार सहित वापिस अपने क्वार्टर लौटा तो उसने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके क्वार्टर का ताला तोड़ दिया था और अंदर रखे मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल और चांदी की चूड़ी सहित अन्य सोने के आभूषण चुरा लिए है इस समान की कुल कीमत 80 हज़ार है. वही पुलिस ने शिकायत मिलने पर धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
इधर, सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहां की जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 652
