
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टर जसवंत सिंह ने बतौर एसएमओ का कार्यभार संभाल लिया है। सिविल अस्पताल के एमएस द्वारा जारी निर्देशों के तहत डाक्टर दिलवर को पदोन्नत कर ब्लॉक गंगथ में स्थानांतरित किया है। ऐसे में डॉक्टर जसवंत को एसएमओ का कार्यभार सौंपा गया है। डॉक्टर जसवंत नूरपुर अस्पताल में ही तैनात हैं। एमएस सुशील शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएमओ के तौर पर दिलवर सिंह को पदोन्नत किया गया है और डॉक्टर जसवंत को एसएमओ नियुक्त किया गया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 642
