
सुंदरनगर/करसोग : मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मस्तराम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। पूर्व विधायक ने सोमवार को दोपहर बाद मंडी जिला के सुंदरनगर के एक निजी होटल में फंदा लगाकर जान दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मस्तराम ने सुंदरनगर में रविवार को करीब 4.15 बजे शाम एक निजी होटल में कमरा लिया था। अगले दिन दोपहर 12 बजे उनका चेक आउट का समय था। लेकिन जब पूर्व विधायक 1 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के स्टाफ ने दरवाजे पर दस्तक दी। दरवाजे में कुंडी नही लगी थी। होटल कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो मस्तराम फंदे से झूल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर डीएसपी सुंदरनगर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले छानबीन शुरू कर दी है। इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई।

Author: Daily Himachal News
