
शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 10 जुलाई को गोपालपुर घाटी में होगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र बतौर मुख्यातिथि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट कैलाश चंद नेगी प्रदेश महासचिव और एडवोकेट सुरेश कुमार सैनी अध्यक्ष जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए प्यारे लाल अध्यक्ष रामपुर विधानसभा क्षेत्र ने बताया कि भाईचारा बनाओ यात्रा और अन्य कार्यक्रमों से रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रति नई चेतना का संचार हुआ है जिसको देखकर पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रामपुर विधानसभा क्षेत्र की गोपालपुर घाटी में करने का निर्णय लिया है इस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए आम जनता और बसपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है।
इस कार्यक्रम के दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के चयन पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश अनुसार 50% पदों पर युवाओं और महिलाओं को टिकट देने के पैमाने का भी खास खयाल रखा जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारी में मंगलदास, प्रभारी, रामपुर विधानसभा क्षेत्र, मनोहर दास, उपाध्यक्ष रामपुर विधानसभा क्षेत्र, मंगतराम जेल्टा महासचिव, रामपुर विधानसभा क्षेत्र, सुरजीत सिंह कोषाध्यक्ष रामपुर विधानसभा क्षेत्र, देशराज, सचिव रामपुर विधानसभा क्षेत्र और अन्य कार्यकर्ता जोरदार तैयारी में जुटे हुए हैं।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 649
