
सोलन (योगेश शर्मा) सोलन शहर के पंच परमेश्वर मंदिर के समीप वीरवार दोपहर बाद एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है जो काफी नीला और काला पड़ चुका है। एसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सपरून चौकी सोलन को सूचना मिली कि देहुघाट से थोड़ा आगे पंच परमेश्वर मंदिर के साथ सड़क से नीचे की तरफ एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है जो लगभग 10 से 12 दिन पुरानी है।
अशोक वर्मा ने बताया कि यह शव किसका है इस बारे में छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा जा रहा है, वही छानबीन कर आसपास के लोगों से भी मृत व्यक्ति पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शव काफी गला सड़ा होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसके लिए जुन्गा से एफएसएल की टीम में बुलाई गई है अशोक वर्मा ने बताया कि ये कहना भी मुश्किल है कि व्यक्ति की उम्र कितनी है क्योंकि बारिश में भीगने और काफी पुरानी डेड बॉडी होने के कारण इसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 697
