
कुल्लू/सुंदरनगर : बीते बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटने के बाद से लापता मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी रोहित का 40 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. जिस कारण परिवार के सदस्य सदमे में है. और बहन इकलौते भाई की राह देख रही है। वीरवार को कलौहड़ क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य महेश शर्मा, रोहित के मामा धनवीर सिंह, राजकुमार, भाई विक्की, विशाल, अंशु, चाचा हरीश, राकेश सहित गांव के युवा सतीश, निलेश व अन्य सदस्य मणिकर्ण घाटी के चोज गांव पहुंचे और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम के साथ रोहित को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी रोहित का कोई पता नहीं चल सका. और शाम होते ही सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। लेकिन परिवार को आस है कि उनका बेटा सही सलामत है।
बादल फटने के बाद 4 लोग हुए है लापता :
गौरतलब है कि बादल फटने की घटना के बाद से चार व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं जिनमें सुंदरनगर के कलौहड़ गांव का 22 वर्षीय रोहित भी शामिल है। परिजन रोहित की सलामती की दुआएं लगातार कर रहे हैं। रोहित अपने घर का इकलौता सहारा है। उसके घर में माता और एक बड़ी बहन है।उसके पिता तारा चंद का वर्ष 2005 में सड़क हादसे में निधन हो गया है। माता मीरा देवी मिड डे मील वर्कर है। माता ने विकट परिस्थितियों में किसी तरह बच्चों का पालन पोषण किया। रोहित गत दो वर्षों से मणिकर्ण घाटी में पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए कैंपिंग का कार्य करता है। रोहित के लापता होने से परिजनों सहित सभी लोग उसकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
अवैध कैंपिंग साइट को बंद करने के आदेश :
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जो भी अवैध रूप से कैंपिंग साइट चल रही हैं उन्हें बंद किया जाए ताकि किसी की जान पर आफत ना बने। और उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में ना जाएं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 810
