शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चिंता का विषय है. शुक्रवार शाम आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 438 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और चंबा जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमित मामलों में बिलासपुर में 7, चंबा 74, हमीरपुर 28, कांगड़ा 92, किन्नौर 7, कुल्लू 42, लाहौल स्पीति 4, मंडी 56, शिमला 66, सिरमौर 29, सोलन 27 व ऊना में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना नियमों के तहत आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 289253 हो चुकी है जिसमें से 283163 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 4128 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। और सक्रिय मामलों की संख्या 2043 है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 537