डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी डैहर की टीम ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस टीम ने एक कार की चेकिंग के दौरान डिक्की से कुल 9 पेटियों में 108 बोतल अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी डैहर के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र के अलसू में यातायात चेकिंग के लिए मौजूद थी। इसी दौरान मौके पर एक आल्टो कार नंबर एचपी-31सी- 9421 को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया। वहीं कार की चेकिंग के दौरान उसकी डिक्की से 9 पेटियों में से 7 पेटियों में 84 बोतलें अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग और 2 पेटियों में 24 बोतलें देसी शराब संतरा की अवैध रूप से ले जा रही कुल 108 बोतलें बरामद हुई है। आरोपी कार चालक की शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर जडोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस में बरामद अवैध शराब और कार को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।