डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल सुंदरनगर ई. राजन गौर ने जानकारी देते हुए बताया की विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अर्न्तगत आने वाले विद्युत अनुभाग चतरोखड़ी में 11 के वी एस-1 फीडर (मलोह स्पर) में आवशयक मुरम्मत तथा लाइन के नजदीक पेड़ों की कटिंग के लिए बुधवार 16 अक्टूबर को विद्युत आपुर्ति प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक नजदीकी क्षेत्र भनवाड़, फागला, पतयोरा, मलोह, सिहारल, हाउसिंग बोरार, सांगरी, भद्रोहलु, देहरी, गोलबाग, कोटलु, हरिपुर पॉलिटेक्निक, पैलेस कॉलोनी, एमएलएसएम कॉलेज, बनेड़ व चतरोखड़ी आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम व परिस्थितीयों के अनुसार कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 907