
मंडी/थुनाग, 18 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : जहरीला पदार्थ खाने से आईजीएमसी में उपचाराधीन मंडी जिला के बगस्याड़ की 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने कहा कि एक युवक बेटी से छेड़छाड़ कर तंग कर रहा था. इससे परेशान होकर बेटी ने जान दे दी है। परिजनों ने बताया कि मामले की शिकायत गुड़िया हेल्पलाइन में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा शिकायत पर कोई भी जांच नहीं की जिसके चलते बेटी ने 10 अगस्त को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे सिविल अस्पताल बगस्याड़ लाया गया. यहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक और फिर आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर कर दिया। मंगलवार शाम 5 बजे के करीब बेटी की मौत हो गई। मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को एक युवक तंग कर रहा था। बेटी ने 9 जून को गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन जिस पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि गुड़िया हेल्पलाइन की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझ गया था। अगर फिर भी परिजनों द्वारा शिकायत की जाती है तो उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
