सुंदरनगर, 18 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के काटली गांव के एक 46 वर्षीय के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपने स्तर पर सभी जगह उसकी तलाश की लेकीन उसका कुछ पता न चलने पर उसकी पत्नी ने सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार लीला देवी पत्नि प्रकाश गांव काटली डा जुगाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका 46 वर्षीय पति प्रकाश चंद पुत्र डुमणा राम गत 15 अगस्त को घर में बिना कुछ बताए कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि सभी ने प्रकाश चंद को अपने स्तर पर हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु कुछ पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन कहीं भी कोई खबर नहीं लग पाई। वही महिला की शिकायत पर पुलिस थाना सुंदरनगर में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता व्यक्ति की तालाश शुरू कर दी गई है।
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर व्यक्ति को ढूंढने का अभियान शुरू कर दिया है।