
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
पिछले वर्ष अक्तूबर माह में मंडी शहर के बंगला मुहल्ला में सदयाणा पंचायत के रहने वाले 19 वर्षीय युवक की नशे की ओवर डोज से जान चली गई थी। उस दौरान यह नौजवान अपने दोस्त के क्वार्टर में अचेत मिला था। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। वही अब ताजा मामले में मंडी पुलिस ने शनिवार शाम बंगला मुहल्ला में उसी ठिकाने पर छापामारी करते हुए एक युवक के कब्जा से 9.13 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज ककर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कोटली के माहन गांव निवासी 20 वर्षीय कर्मसेन के रूप में हुई है। बता दे की मंडी जिला बुरी तरह से नशे की जकड़न में आ चुका है। यहां जगह जगह नशा बिक रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और नशा बेचने वाले पकड़े भी जा रहे हैं। लेकिन उसके बाबजूद भी कई लोग नशा बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा, नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Daily Himachal News
