मंडी : मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक युवक के कब्जे से 8.87 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान सुंदरनगर के पुंघ फोरलेन के समीप मौजूद थी उसी दौरान एक एचआरटीसी बस नंबर एचपी 65-9238 दिल्ली से मनाली जा रही थी जब उसे चैकिंग के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान एक युवक के कब्जा सें 8.87 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया. वही पुलिस नें युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी युवक कों सुंदरनगर पुलिस थाना के हवाले कर दिया है। युवक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र बंसीलाल गांव पिपली सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है।
उधर, शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।