
कुल्लू : पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली मणिकर्ण घाटी के सरसाड़ी में ढांक से गिरकर एक बाइक पार्वती नदी में जा गिरी है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यहां पर राहत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस टीम कों मौक़े पर पर्वती नदी में HP58-8709 नंबर की बाइक बरामद हुई।
जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह बाइक चेतन बग्गा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मोहन गार्डन, उतमनगर पश्चिमी दिल्ली नामक व्यक्ति ने किराये पर ली थी, जिसे लेकर वह मनीकर्ण की तरफ आया था। इस दौरान पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए चेतन बग्गा का शव पनारसा के ससमीप व्यास नदी से बरामद किया। जिसकी पहचान इसके दोस्त रमन कुमार ने की है. वही पुलिस कों हादसे की जगह पर सरसाड़ी मे सड़क के किनारे दो हैलमेट तथा एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमे महिला की एक जैकेट भी मिली है।

उधर, एसपी कुल्लू गुरुदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. और पुलिस पूरे मामले को लेकर जनता से जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
