मंडी/नेरचौक : अभिलाषी ग्रुप के जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक का सीबीएसई का जमा दो और दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जमा दो की बार्षिक परीक्षाओं मे अमिशा ने 91 प्रतिशत अंक लेकर पहला, श्वेता नायक ने 86.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा आरूषि कौंडल ने 82.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं मे आदर्श वर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, ओजश ठाकुर ने 92 प्रतिशत के साथ दूसरा और अवतांशा कपूर ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आर के अभिलाषी, एमडी डा. ललित अभिलाषी, सचिव नरेद्रं कुमार और स्कूल की प्रबंधक प्रियंका अभिलाषी ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और टीचरों का बधाई दी।