सुंदरनगर : महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर का सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को घोषित 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। दसवीं कक्षा से 72 व 12वीं कक्षा से 67 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जिनमें से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए है। 10वीं कक्षा के 14 विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल की शोभा में चार चांद लगाए है। इसमें ऋषभ ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, आर्यन ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय और समृद्धि ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया 12वीं कक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। इसमें आकृति ने 90 प्रतिशत अंक पा प्रथम स्थान, वंशिका ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय और महक ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया है। स्कूल के सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावक और शिक्षक वर्ग को बधाई दी है।